कोरोना और प्रदूषण से बचने के लिए ये काढ़ा पिएं , और रोजाना दूध भी ऐसे पिएं

कोरोना और प्रदूषण से बचने के लिए ये काढ़ा पिएं , और रोजाना दूध भी ऐसे पिएं

सेहतराग टीम

सर्दी का मौसम तकरीबन आ गया है। लोग गर्म कपड़े भी सुबह शाम पहनने लगे हैं। वहीं इसी के साथ ही कई तरह की बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में अगर हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत हो तो हम कई रोगों से बचकर रहते हैं। इसलिए लोग इस कोरोना काल में काढ़ा पीकर अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत कर रहे हैं। ऐसे में आज हम एक ऐसे काढ़े के बारे में बताएंगे जो कोरोना के खतरे से काफी हद तक बचाएगा और साथ ही पॉलूशन से होने वाले नुकसान से भी बचाकर रखेगा। आइए जानते हैं आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने का घरेलू नुस्खा और बनाने का इंस्टेंट तरीका।

पढ़ें- आलू को फ्रिज में रख सकते हैं या नहीं? जान लीजिए इसके गंभीर नतीजे

काढ़ा बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • गिलोय
  • तुलसी 
  • काली मिर्च
  • दालचीनी 
  • मुलैठी

काढ़ा बनाने के लिए गिलोय, तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी और मुलैठी आप अलग अलग भी डाल सकते हैं। अगर आपके पास ये चीजें अलग अलग नहीं उपलब्ध नहीं है तो आप श्वासहारि भी ले सकते हैं। श्वासहारि में ये सभी चीजें पहले से ही मिली हुई होती है। 

बनाने की विधि- 20-30 ग्राम श्वासहारि लें और एक लीटर पानी में पका लें। जब तक पककर ये आधी ना रह जाए तब तक पकाए। इसके बाद गैस बंद कर दें और छानकर रोजाना पीएं। 

रोज इस तरह से दूध पीएं-

दूध पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आप दूध में कुछ और चीजों का एड कर देंगे तो ये आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को तुरंत बूस्ट कर देगा। 

दूध में मिलाने वाली चीजें

  • हल्दी
  • अदरक
  • च्यवनप्राश 
  • शिलाजीत

बनाने की विधि- सबसे पहले एक गिलास दूध को बर्तन में करके धीमी आंच पर रखें। जब दूध में खौल आ जाए तो उसमें अदरक और हल्दी घिसकर डालें। इसके बाद चुटकीभर शिलाजीत भी डाल दें। करीब 20 सेकेंड बाद गैस बंद कर दें और दूध को छानकर गिलास में कर लें। अब इसमें एक चम्मच च्यवनप्राश मिलाएं और पी लें। रोजाना ऐसा करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बूस्ट हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-

साधारण चीज नहीं है मुलेठी, इससे सेहत को मिलते हैं ये ढेर सारे फायदे

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।